Education

लंबित चयन वेतनमान समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ का बीएसए को ज्ञापन, जल्द समाधान का मिला आश्वासन

 

जनवरी 2025 से नहीं जारी हुए चयन वेतनमान के आदेश, प्रदेश के अन्य जिलों में प्रक्रिया जारी

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिले में लंबे समय से लंबित शिक्षकों की चयन वेतनमान समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को ज्ञापन सौंपा। बीएसए रिद्धि पांडेय ने बिंदुवार समीक्षा कर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर चयन वेतनमान सहित 12 प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कहा कि महराजगंज में जनवरी 2025 से चयन वेतनमान आदेश जारी नहीं हुए हैं, जबकि अन्य जनपदों में ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आदेश निर्गत हो रहे हैं। यहां पत्रावलियां 8 माह से लंबित हैं, जिससे सैकड़ों शिक्षक प्रभावित हैं। बीएसए ने स्वीकार किया कि पोर्टल पर तकनीकी समस्या के कारण आदेश निर्गत नहीं हो पाए हैं, इसलिए ऑफलाइन प्रक्रिया से चयन वेतनमान देने की बात कही। उन्होंने अन्य मांगों पर भी सकारात्मक रुख दिखाया। प्रमुख मांगों में 12 जुलाई 2025 को प्रोन्नत वेतनमान की पात्रता पूरी कर चुके शिक्षकों को लाभ देने, स्थानांतरण में इच्छित स्थान न मिलने पर कार्यभार ग्रहण न करने वालों पर सहानुभूतिपूर्वक निर्णय, एकल विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति, नगरीय आवासीय भत्ता, एरियर भुगतान, मानव संपदा पोर्टल की त्रुटियों में सुधार, बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने और समर कैंप का मानदेय भुगतान शामिल हैं। बीएसए ने बीएलओ कार्य से मुक्ति के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र और संयुक्त मंत्री अखिलेश पाठक भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : विजन एकेडमी में ग्रैंडपेरेंट्स डे व टीचर्स डे का भव्य आयोजन, बच्चों की प्रस्तुतियों ने दादा-दादी और शिक्षकों के प्रति जताया सम्मान